






बड़ी खबर आज दिनांक 19.07.2025 को ब्लॉक कांग्रेस कमिटी लैलूंगा द्वारा लैलूंगा पत्थलगांव मुख्य मार्ग में राजपुर में सड़क खराब एवं सड़क निर्माण में प्रभावित किसान परिवार का जमीन मुआवजा आज तक नहीं दिए गया जिससे किसान परिवार परेशान है जिससे आए दिन लंबी गाड़ियों की कातर लगी रहती है जिससे आवा गमन में जैसे स्कूल ,कॉलेज , हॉस्पिटल जाने में काफी परेशानी हो रही है जिसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आर्थिक नाके बंदी कर धरने में बैठे है जिसमें पूर्व विधायक हृदय राम राठिया , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओमसागर पटेल ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा,ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र साह ,जनपद सदस्य राजपुर सदानंद निषाद ,यूथ कांग्रेस नेता अप्रांश सिन्हा, राजपुर जोन प्रभारी धर्मेंद्र बेहरा , पुर्व सरपंच निर्मल कुजूर, तेज कुमार दिवान , शिव कुमार थानापति ,राजपुर गोटिया शरद कुमार बेहरा ,सरपंच राजपुर ,सीता राम पटेल ,रूप सिंह राठिया , बाला राम राठिया,हरीश चंद्र पटेल , कृष्णा गुप्ता ,हरवंश राठिया ,आशीष पटेल,सरजू राठिया ,गुलाब नेताम , एवं समस्त क्षेत्र वासी राजपुर, बगुडेगा मार्ग के उपस्थित रहे

EDITOR – EXPOSE36LIVE
MO.NO.6267583973