
पत्रकार रोहित चौहान /तेज साहू
आंगनबाड़ी भवन जर्जर, किराये के मकान में हो रहा संचालन
लैलूंगा विकासखंड के नारायणपुर, केरामुडा मिनकोपारा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 10–11 वर्ष पूर्व पंचायत द्वारा एक नया भवन निर्मित किया गया था, लेकिन आज तक उस भवन में एक दिन भी बच्चों को नहीं पढ़ाया गया।
बनने के कुछ समय बाद ही भवन की हालत इतनी जर्जर हो गई कि वह पूरी तरह उपयोग के लायक नहीं रहा। नतीजतन, आंगनबाड़ी केंद्र कई वर्षों से किराए के मकान में संचालित किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार लिखित में शिकायतें और आवेदन संबंधित विभाग व पंचायत को सौंपे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लिया जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े।



EDITOR – EXPOSE36LIVE
MO.NO.6267583973