मुकडेगा मण्डल में बीजेपी कि चुनावी कार्यशाला सम्पन्न….                                 

मुकडेगा मण्डल में बीजेपी कि चुनावी कार्यशाला सम्पन्न !

       भारत में भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी – शकील अहमद

लैलूंगा :- भारतीय जनता पार्टी में संगठन महापर्व के अंतर्गत  पहले चरण में हर बूथ में बूथ समिति के चुनाव होंगे। इसके लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है। जिसको लेकर भाजपा मंडल मुकडेगा में  मंडल के 46 बूथों में होने वाले चुनाव के लिए कार्यशाला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व चुनाव अधिकारी शकील अहमद जी एवं मंडल अध्यक्ष ललित यादव, मण्डल प्रभारी श्रीमती शांता साय, चुनाव सहयोगी सुकदेव सिदार, संतराम राठिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष रतन सिदार, मंडल महामंत्री श्रीमती स्नेहलता सिदार, देवाधी बेहरा, भरत भोय, तोष प्रधान, महेश्वर प्रधान,संतराम सिदार के गरिमामई उपस्तिथि में संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शकील अहमद ने कहा कि सभी शक्ति केंद्र चुनाव प्रभारी पार्टी द्वारा तय गाइड लाइन और तय  समय सीमा में साथ बूथ समितियों के चुनाव संपन्न कराना है उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की प्रथम इकाई बूथ समिति होता है बूथ से ही चुनाव हारा और जीता जाता है इसलिए बूथ समिति गठन पूरी पारदर्शिता के साथ करना है। मण्डल अध्यक्ष ललित यादव ने प्राथमिक सदस्यता के साथ सक्रिय सदस्यता की समीक्षा कि। मण्डल कार्यशाला में संगठन चुनाव की प्रक्रिया में सबसे पहले बूथ समिति के निर्वाचन होना है जिसके लिए  मुकडेगा मंडल के 9 शक्ति केंद्र स्तर पर बनाए गए चुनाव प्रभारी व सहप्रभारियों की घोषणा भी की गई। कार्यशाला में आभार और समापन मंडल प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शांता साय ने किया। इस  मंडल कार्यशाला में संतराम राठिया, सूरजभान भगत, अनंतराम  पैकरा, दुखसिंह भगत, गोकुल चौहान, शिव प्रकाश भगत,  प्रफुल्ल शर्मा, जयंत प्रधान, मनोहर पटेल, तोष प्रधान, धरम सिंह भाट, अमर मांझी, महेश्वर प्रधान, संतोष पैंकरा आनंद गुप्ता, निर्मल यादव, बाबूलाल पटेल, संजय पटेल, मदन यादव, बलिराम पैंकरा, विदेश सिदार, महेन्द्र पैंकरा, मधुसूदन यादव, चैतराम चौहान,  शिवनाथ चौहान, सहित मण्डल स्तर के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Loading

Latest