लैलूंगा बाजार में दिनदहाड़े चैन स्नेचिंग, महिला ठग गिरोह ने 2 लाख की सोने की चैन उड़ाई…

लैलूंगा बाजार में दिनदहाड़े चैन स्नेचिंग, महिला ठग गिरोह ने 2 लाख की सोने की चैन उड़ाई…



लैलूंगा। शनिवार को लैलूंगा बाजार में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बाजारपारा निवासी राहुल आसोधिया की मां बाजार में सब्जी खरीदने गई थीं, तभी महिला ठगों के एक गिरोह ने उन्हें घेर लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार से पाँच महिलाओं ने उन्हें चारों ओर से घेरकर बातचीत में उलझाया और इसी बीच उनके गले से लगभग 2 लाख रुपए मूल्य की सोने की चैन पार कर दी।

घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे लोगों में भय का माहौल है।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गिरोह की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।

Loading

Latest