जंगली क्षेत्र मुसकट्टी में नेटवर्क ना होने पर बढ़ी अनेक समस्या ग्रामीण परेशान

पत्रकार :- रोहित कुमार चौहान

जंगली क्षेत्र मुसकट्टी में नेटवर्क ना होने पर बढ़ी अनेक समस्या ग्रामीण परेशान


आज हम बात करेंगे रायगढ़ जिला के लैलूंगा ब्लॉक अंतर्गत आने वाला वनांचल क्षेत्र मुसकट्टी के नेटवर्क समस्या के बारे में। गांव में पिछले कुछ समय से मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या बन गई है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।
स्थानीय निवासी /हमारा गांव तो ऐसा है कि यहां नेटवर्क आता ही नहीं है। बात करने के लिए 10 बार फोन घुमाना पड़ता है। इंटरनेट तो जैसे सपना ही है।”
स्थानीय निवासी/
“हाँ, ये बात तो सही है। अगर कोई बीमार हो जाए तो डॉक्टर को फोन करना मुश्किल हो जाता है। इमरजेंसी में तो बहुत दिक्कत होती है। जी हां, यह एक गंभीर समस्या है। नेटवर्क की कमी के कारण ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी /हमारा बच्चा ऑनलाइन क्लास नहीं कर पाता है। पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है।” नेटवर्क की समस्या के कारण ग्रामीण न तो अपनों से ठीक से बात कर पाते हैं और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाते हैं।
सरकार से यही निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।”
मुसकट्टी गांव में नेटवर्क की समस्या एक गंभीर मुद्दा है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। इस समस्या का समाधान न केवल ग्रामीणों के लिए, बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए भी आवश्यक है।
स्थानीय निवासी 5: “हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे ताकि हम भी बाकी लोगों की तरह इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकें।”
सुशासन त्यौहार के जरिये और कई आवेदन के जरिये आवेदन निवेदन किया गया किन्तु कोई भी इसकी और अपना ध्यान केंद्रित नहीं किया : हम उम्मीद करते हैं कि सम्बंधित सरकार इस समस्या पर जल्द ही संज्ञान लेगी और मुसकट्टी गांव के लोगों को राहत मिलेगी।

Loading

Latest