पत्थलगांव तमता ग्राम पतरापाली गांव में अचानक एक साथ दिखें 21 जंगली हाथी पहुंचा ग्रामीणों में दहशत…


हाथियों का दल आज सरगुजा वन परिक्षेत्र से होते हुए पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत गाम पतरापाली के झेराडीह में डेरा जमाये हुए हैं यहां पर 21 से ज्यादा हाथि है वनपरिक्षेत के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने आस पास के गांवों को सुचना तथा लोगों को हाथियो के करीब न जाने कि हिदायत दे दी है फिर भी कुछ लोग हाथि देखने के उत्सुक में किनारे पहुंच ही जा रहे हैं उनको बार बार रोका जा रहा है
लोगों का जमावड़ा भी हाथी देखने तथा मोबाईल से विडियो बनाने मे लगे हुए हैं
इस विशालकाय हाथियों का दल अचानक आ जाने से लोगो के मन में अपनी कृषि फसलों को नुक्सान होने तथा गांवों में अशांत माहोल है और लोगों के मन में डर बना हुआ है चूंकि पहले भी हाथी के चलते जशपुर कुनकुरी तथा कोरबा में क ई लोगों कि जान तथा बहुत से किसानों का फसल बर्बाद हुआ है
अभी वर्तमान में कृषि से सम्बंधित कार्य जोरों से प्रगति पर है
वन विभाग कि ओर से लोगों से किसी भी प्रकार का शोर शराबा फटाका ओगेराह न फोड़ने कि सलाह दी गई ई है

EDITOR – EXPOSE36LIVE
MO.NO.6267583973