जर्जर स्कूल भवन में बच्चों की पढ़ाई जारी, खतरे में भविष्यसोनाजोरी प्राथमिक शाला कोरकोटपारा, लैलूंगा विकासखंड

लैलूंगा पत्रकार/ रोहित चौहान की रिपोर्ट

जर्जर स्कूल भवन में बच्चों की पढ़ाई जारी, खतरे में भविष्य
सोनाजोरी प्राथमिक शाला कोरकोटपारा, लैलूंगा विकासखंड



लैलूंगा विकासखंड के अंतर्गत संचालित सोनाजोरी प्राथमिक शाला कोरकोटपारा की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। स्कूल भवन की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिस पर ऊपर से पन्नी डाला गया है और नीचे भी पन्नी बिछाकर किसी तरह कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। बरसात के दिनों में छत से टपकते पानी को रोकने के लिए बाल्टी और डिब्बों का सहारा लिया जा रहा है।

प्रधान पाठक श्रीमती जोस्पिन तिर्की ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से लगातार संबंधित अधिकारियों को लिखित आवेदन और सूचना दी जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्कूल की भयावह स्थिति को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा हेतु तिरपाल लगाया गया है ताकि गिरती छत से बच्चों को बचाया जा सके।

स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्यालय भवन का शीघ्र मरम्मत या पुनर्निर्माण कराया जाए। उनका कहना है कि अगर जल्द सुधार कार्य नहीं किया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है और बच्चों की शिक्षा पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

अब सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगा?

Loading

Latest