
लैलूंगा थाना अंतर्गत सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
रायगढ़ : लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला (धनवार पारा) में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह शव युवक के घर के बाड़ी में पड़ा हुआ था, जिसकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत हुए करीब चार से पांच दिन बीत चुके हैं। ग्रामीणों को जब आसपास से बदबू आने लगी, तब उन्होंने पड़ताल की। इसके बाद ही युवक की मौत का पता चला। घटना की सूचना लैलूंगा थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। लाश की स्थिति देखकर यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लिहाजा पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। इस घटना के सामने आने के बाद गांव में डर और सन्नाटा पसरा हुआ है। खास बात यह है कि युवक की मौत को तीन-चार दिन तक कोई जान नहीं पाया, जो अपने आप में चिंता का विषय है। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी तब लगी जब दुर्गंध फैलनी शुरू हुई।
लैलूंगा पुलिस अब आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। युवक की पहचान और उसकी पृष्ठभूमि को लेकर भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही सच सामने आएगा और अगर इसमें कोई साजिश है, तो दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

EDITOR – EXPOSE36LIVE
MO.NO.6267583973